May 17, 2025
Entertainment

सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’, सामने आई नई डेट

‘Bhool Chook Maaf’ will be released in theatres, new date revealed

अभिनेत्री वामिका गब्बी और राजकुमार राव जैसे सितारों से सजी फिल्म को लेकर निर्माताओं ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी नई रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।

फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। मैडॉक ने बयान जारी करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के त्वरित और साहसी हस्तक्षेप से शांति बहाल हो चुकी है। इस माहौल में कहानी कहने के लिए सिनेमाघर बेहतर जगह है। ‘भूल चूक माफ’ अब बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस बड़ी खबर की हम घोषणा करते हैं कि ‘भूल चूक माफ’ इसी साल 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

करण शर्मा के निर्देशन में बनी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रोमांटिक-कॉमेडी है। मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजान ने कहा, “देश के शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि अपनी फिल्म को बड़े पर्दे पर लाएंगे।”

इससे पहले, 8 मई को निर्माताओं ने ऐलान किया था कि फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी।

मैडॉक फिल्म्स ने ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट पर लिखा था, “हाल ही में हुईं घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है। हम लोग इस फिल्म का जश्न सबके साथ सिनेमाघरों में मनाने को उत्सुक थे, लेकिन देश पहले है, जय हिंद।”

फिल्म में तनिष्क बागची ने संगीत दिया है, वहीं इरशाद कामिल ने इसके गीत लिखे हैं।

Leave feedback about this

  • Service