November 26, 2024
National

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- गुटबाजी कांग्रेस में नहीं, बीजेपी में है

चंडीगढ़, 18 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ा है, उसे देखते हुए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि इस बार कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

भूपेंद्र हुड्डा से जब कांग्रेस में जारी गुटबाजी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि देखिए कोई गुटबाजी नहीं है। सब ठीक है। गुटबाजी बीजेपी में है। बीजेपी के लोग गुटबाजी करते हैं। हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सब एक हैं। आप अमित शाह को देखिए तो आपको पता चल जाएगा बीजेपी में कितनी गुटबाजी है। इसी गुटबाजी की वजह से इन लोगों का कुछ दिनों में बंटाधार हो जाएगा।

इसके अलावा, जब उनसे आम आदमी पार्टी से गठबंधन के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि अब दोनों पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं है। यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया था, जिसका राज्य स्तर पर कोई लेना–देना नहीं है।

वहीं हुड्डा ने पिछले दिनों ये भी कहा था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार अल्पमत में है।

Leave feedback about this

  • Service