September 22, 2024
National

काशी में सावन के मौके पर महादेव के प्रिंटेड टीशर्ट की बढ़ी डिमांड

वाराणसी, 28 जुलाई । सावन के पवित्र महीने में बाबा की नगरी काशी में भक्तों में अलग ही उमंग देखने को मिल रहा है। यहां पर लोगों के बीच महादेव के प्रिंटेड टीशर्ट की हाई डिमांड है।

सावन का पवित्र महीना चल रहा है। वहीं, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस समय समूची काशी शिवमय हो गई है। यहां पर देशभर से पहुंचने वाले कांवड़ियों की संख्या लाखों में है। बदलते समय के साथ शिवभक्तों की आस्था की झलक उनके परिधानों के जरिए भी देखी जा सकती है। ऐसे में महादेव प्रिंट वाली टीशर्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है।

वाराणसी की दालमंडी, पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में से एक है। यहां पर होलसेल टीशर्ट के विक्रेता संदीप केसरी ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि इस बार सावन में मार्केट बहुत अच्छा चल रहा है। छोटे बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में फैंसी टीशर्ट की काफी डिमांड है। नेपाल तक से भगवान से जुड़े टीशर्ट की मांग है।

उन्होंने आगे बताया कि इस बार सावन से जुड़े सामानों की हाई डिमांड है। लोगों में भगवान शिव के प्रति बहुत आस्था है, इसलिए जिस टीशर्ट पर शिवजी की फोटो बनी है या फिर उनका नाम लिखा है, उसकी बहुत मांग आ रही है। हर कोई महाकाल के नाम से टीशर्ट पहनना चाह रहा है।

Leave feedback about this

  • Service