N1Live Entertainment ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में अब खुलेंगे बड़े राज!, रसीली बनकर आ रही एक्ट्रेस दीक्षा धामी
Entertainment

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में अब खुलेंगे बड़े राज!, रसीली बनकर आ रही एक्ट्रेस दीक्षा धामी

Big secrets will now be revealed in 'Badi Haveli Ki Choti Thakurain'! Actress Diksha Dhami is coming as Rasili

टीवी शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में चैना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीक्षा धामी अब बिल्कुल अलग भूमिका में नजर आने वाली हैं। दरअसल, वह रसीली नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी, जो काफी बेबाक अंदाज की लड़की है।

दीक्षा धामी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “रसीली, चैना से बिल्कुल अलग है। वह मजबूत, निडर और बेबाक लड़की है। जहां चैना शांत और सौम्य है, वहीं रसीली अपने मन की बात खुलकर कहती है और हर हालात को संभाल लेती है। उसका लुक भी बहुत दिलचस्प है। मेरे लिए एक कलाकार के तौर पर यह नया बदलाव है।”

रसीली का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस को यूपी का एक्सेंट सीखना पड़ा।

एक्ट्रेस ने कहा, “यूपी का एक्सेंट सीखने के लिए मैंने कई वीडियोज देखे, स्थानीय लोगों को ध्यान से सुना, और सही बोली सीखने के लिए खूब प्रैक्टिस भी की। रसीली का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर था। लेकिन इस मुश्किल काम को करते हुए मुझे हर पल बहुत मजा आया और मैंने इस चुनौती का पूरी तरह आनंद लिया।”

शो में रसीली एक खास मकसद से आई है, वह अपने प्यार जयवीर को वापस पाना चाहती है और साथ ही चमकीली और तापस्या की धोखाधड़ी का पर्दाफाश करना चाहती है।

चैना जहां अपने दर्द को चुपचाप सहती रही, वहीं रसीली लड़ने के लिए तैयार रहती है। रसीली को जो सही लगता है, उसके लिए वह संघर्ष करने में हिचकिचाती नहीं है। शो में रसीली की मौजूदगी से छुपे हुए राज सामने आएंगे और रिश्तों में दरारें भी पैदा होंगी।

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो शेमारू उमंग पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है। इससे पहले दीक्षा 2024 में दंगल टीवी पर प्रसारित हुए टीवी शो ‘मिल के भी हम ना मिले’ में नजर आई थीं।

Exit mobile version