N1Live Entertainment बिग बॉस 19: अमाल मलिक की आवाज के फैन हुए अक्षय कुमार
Entertainment

बिग बॉस 19: अमाल मलिक की आवाज के फैन हुए अक्षय कुमार

Bigg Boss 19: Akshay Kumar becomes a fan of Amaal Malik's voice

रियलिटी शो बिग बॉस-19 के वीकेंड का वार एपिसोड में अरशद वारसी और अक्षय कुमार भी शामिल हुए। यहां उन्होंने अमाल मलिक की खूब तारीफ की। इसके बाद अक्षय कुमार ने एक अफसोस भी जताया।

बिग बॉस हाउस में अमाल मलिक के गानों की एक लिस्ट शेयर करते हुए अरशद वारसी ने कहा, “ये सारे गाने अमाल ने ही लिखे हैं। जब सब बच्चे नीचे खेलते थे, तब वो रियाज करता था। मुझे तुम पर बहुत गर्व है।”

इसके बाद अक्षय कुमार ने अमाल से अपनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का अपना पसंदीदा गाना, ‘तू कभी सोच ना सके’ को गाने का अनुरोध किया। जब अमाल मलिक ने ये गाना गाया तो बिग बॉस हाउस में मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।

इसके बाद अक्षय कुमार ने अमाल को बताया कि उन्हें पहले लगता था कि वो बस एक संगीतकार यानी म्यूजिक कंपोजर हैं। वो एक कमाल के सिंगर हैं, इस बारे में वो नहीं जानते थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पहले पता होता तो वो ‘एयरलिफ्ट’ का गाना उनसे ही गवाते। उन्होंने ऐसा न करने का अफसोस भी जताया।

इसके बाद अमाल मलिक ने भी अक्षय कुमार को इस तारीफ के लिए आभार व्यक्त किया। अमाल मलिक ने ‘सूरज डूबा है’ (रॉय), ‘मैं हूं हीरो तेरा’ (हीरो), और ‘कर गई चुल’ (कपूर एंड संस) जैसे कई यादगार गाने कंपोज किए हैं।

इन दिनों वो बिग बॉस-19 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं। अमाल इस शो की शुरुआत में सिर्फ सोते या इधर-उधर घूमते हुए दिखाई देते थे। शो के होस्ट ने उन्हें एक्टिव होने के लिए कहा, तब उनसे प्रेरित होकर अमाल ने अपनी दावेदारी तेजी से पेश करनी शुरू कर दी।

हाल के एपिसोड में अमाल मलिक गलत के खिलाफ और सही के पक्ष में कड़ा रुख अपनाते हुए दिखाई दिए। उन्हें इस सीजन का दमदार कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। बिग बॉस-19 को आप रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर रोजाना देख सकते हैं।

Exit mobile version