July 23, 2025
National

बिहार: शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा गरीबनाथ में शिवभक्तों की भीड़

Bihar: A flood of faith swelled in Shiva temples, crowd of Shiva devotees at Baba Garibnath

देवों के देव महादेव के सबसे प्रिय माने जाने वाले महीने श्रावण की दूसरी सोमवारी को प्रदेश के सभी शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ गूंज रहे हैं। बिहार का देवघर माने जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ के दरबार में अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंच रहे हैं और बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।

बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार रात से ही मंदिर परिसर और आसपास का इलाका कांवड़ियों से भर गया। मंदिर प्रशासन के अनुसार, अब तक लगभग एक लाख कांवड़िए बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर चुके हैं। कांवड़ियों में भी श्रावण महीने को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है।

हाजीपुर, सरैया, भगवानपुर, गोरौल और तुर्की से आने वाले कांवड़ियों का जत्था लगातार शहर में प्रवेश करता रहा। मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। प्रशासन और स्वयंसेवकों ने जलाभिषेक को सुचारू रूप से चलाने में मदद की। बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी विनय पाठक के मुताबिक, हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल उठाकर विभिन्न मनोकामना के साथ बाबा गरीबनाथ धाम मुजफ्फरपुर में हर वर्ष लाखों शिव भक्त कावड़िया जलाभिषेक करते हैं। श्रद्धालु अरघा के जरिए जलाभिषेक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात 12 बजे से जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ, जो सोमवारी देर शाम तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा।

इधर, राजधानी पटना के शिवालयों में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। कई शिवालयों में रुद्राभिषेक किया जा रहा है। सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर, मोतिहारी के सोमेश्वर मंदिर और रोहतास के गुप्ताधाम में भी शिवभक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और भगवान का जलाभिषेक कर रहे हैं।

पंडितों के मुताबिक, आज का दिन हर और हरि दोनों की उपासना के लिए खास माना जा रहा है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के भक्त विधिवत शिव पूजन और जलाभिषेक करने के साथ ही व्रत भी करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोवांछित फल की पूर्ति होती है।

Leave feedback about this

  • Service