October 30, 2024
National

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा, ‘अयोध्या बाबू से मेरा 42 वर्ष पुराना संबंध था’

मुजफ्फरपुर, 27 अक्टूबर । बिहार के मुजफ्फरपुर के गोला रोड स्थित रामभजन बाजार में जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, “अयोध्या बाबू से मेरा 42 वर्ष पुराना संबंध था और वह भारतीय जनसंघ और संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। मुजफ्फरपुर के संगठन के आधार थे। वह व्यक्तिगत हितों का विचार किए बिना पार्टी के विस्तार के लिए काम करते रहे। उन्होंने एक ऐसी रेखा खींची है जो भाजपा के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का प्रेरणा देता है। मैं आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया।”

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुजफ्फरपुर के गोला रोड स्थित रामभजन बाजार में स्मृतिशेष समदर्शी स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री रघुबीर महासेठ समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।”

नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री और सांसद रघुवीर महासेठ ने बताया कि नेपाल में जब भी कोई आंदोलन होता था तो हम लोग इनसे सहयोग लेते थे। मैं जब भारत में आता था तो सबसे पहले उनके यहां आने के बाद ही दिल्ली जाता था। दिल्ली से वापिस आते समय भी इनके पास आता था। जब मैं पहली बार उप प्रधानमंत्री बना और विदेश मंत्री बना तो सबसे पहला फोन भारत से अयोध्या प्रसाद का गया था। भारत से नेपाल के रामायण काल से संबंध है। यह संबंध हमेशा रहना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service