N1Live National बिहार उपचुनाव : एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पहुंचाने पर बनी रणनीति
National

बिहार उपचुनाव : एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पहुंचाने पर बनी रणनीति

Bihar by-election: Strategy made to reach booth level workers of NDA constituents

पटना, 20 अक्टूबर । बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसको लेकर रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (एनडीए) की बैठक थी, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी हिस्सा लिया।

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। इसमें सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए और इसमें सभी चार सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई गई। उन्होंने बताया कि सभी सीटों पर सामंजस्य बैठाकर बूथ स्तर तक कैसे चुनाव लड़ा जाए और कैसे अच्छे मार्जिन के साथ चुनाव जीता जा सकता है, इस पर बैठक में चर्चा हुई है।

प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं, अब नामांकन की तैयारी की जा रही है। नामांकन रैली में कौन से नेता जाएंगे और नामांकन के बाद कौन जाएगा, इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता कैसे बूथ स्तर तक जा सकते हैं, इस पर रणनीति बनाई गई है।

बिहार में विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। तरारी में भाकपा के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं। सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संयुक्त किसान विकास पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शनिवार को उपचुनाव में एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी। संयुक्त किसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरज प्रकाश राम और प्रदेश सचिव उमेश राम ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात कर एनडीए को समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की।

Exit mobile version