N1Live National बिहार : प्रखंड प्रमुख के बोर्ड लगे वाहन से शव बरामद, गाड़ी पर सवार 4 लोग गिरफ्तार
National

बिहार : प्रखंड प्रमुख के बोर्ड लगे वाहन से शव बरामद, गाड़ी पर सवार 4 लोग गिरफ्तार

Bihar: Dead body recovered from vehicle with block chief's board, 4 people traveling in the vehicle arrested

सीवान, 8 जनवरी  । बिहार के सीवान जिले के सिधवलिया इलाके से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इस गाड़ी के आगे प्रखण्ड प्रमुख, बड़हरिया लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी पर सवार 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले का कुख्यात गोलू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ 2 स्काॅर्पियो गाड़ी से टेढ़ी घाट से सिधवलिया की ओर जा रहा है, जो किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकला है। तत्काल पुलिस की एक टीम बनाकर सिधवलिया पहुंची।

सिधवलिया मोड़ के पास प्रतापपुर की ओर से आ रहे दोनों स्काॅर्पियो में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए भाग रहे 4 व्यक्तियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया तथा 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर काले रंग की स्कार्पियो से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। दीपक कुमार भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस गाड़ी के आगे प्रखण्ड प्रमुख, बड़हरिया लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ है। गिरफ्तार लोगों में सैफ अली खां उर्फ सलमान, राहुल कुमार, अमन कुमार यादव और मिनहाज अहमद शामिल हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version