N1Live National बिहार चुनाव: सुल्तानगंज से हारे राजद प्रत्याशी ने कहा, 77,576 वोट मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी
National

बिहार चुनाव: सुल्तानगंज से हारे राजद प्रत्याशी ने कहा, 77,576 वोट मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी

Bihar Elections: RJD candidate who lost from Sultanganj said, 77,576 votes are the biggest asset of my life

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सुल्तानगंज विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार की जीत हुई, जबकि राजद दूसरे नंबर की पार्टी रही। राजद प्रत्याशी चंदन सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि जनता ने हमें विपक्ष में रखा है और हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

चंदन सिन्हा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमें हार का मलाल क्यों रहेगा? जनता ने मुझ पर विश्वास जताया और 77,576 वोट दिए, जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। जब इतने वोट मिले तो मलाल की बात नहीं है।

राजद नेता ने कहा कि चुनाव परिणाम ने साफ-साफ दिखा दिया कि जनता किसके साथ है और वो किसको विधायक बनाना चाह रही थी। कांग्रेस को मात्र 2700 वोट मिले, जो करीब 1 प्रतिशत के आसपास है, जबकि हमें करीब 38 प्रतिशत के आसपास वोट मिले। इससे साफ-साफ दिख जाता है कि जनता किसके साथ थी। हमारे नेता ने जो निर्णय लिया वो सही था।”

आगे की रणनीति के बारे में बताते हुए चंदन सिन्हा ने कहा, “हम जनता के साथ हमेशा खड़े हैं। विपक्ष की भूमिका में हमें जनता ने चुना, इस दौरान हम उनकी हर समस्या के साथ खड़े हैं। हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आज भी हैं। हम हमेशा संघर्ष करेंगे। एनडीए ने चुनाव से पहले जनता के लिए जो-जो घोषणाएं की हैं, अगर वे उससे पीछे हटेंगे तो हम सड़क पर उतरकर जनता के लिए उन घोषणाओं को लागू करवाने का काम करेंगे।”

उन्होंने कहा, “मैं लगातार जनता के बीच रहा हूं। गांव-गांव जाकर उनकी समस्याओं के साथ खड़ा रहा हूं। जनता के प्यार का ही परिणाम है कि बिहार के लोगों ने 77,576 वोट मुझे दिए। ये मेरे जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है और इसके साथ मैं आगे संघर्ष करूंगा। सुल्तानगंज की समस्याओं को लेकर मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।”

बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आए थे। सुल्तानगंज सीट से जदयू प्रत्याशी ललित नारायण मंडल को 1,08,712 वोट, जबकि राजद के चंदन कुमार को 77,576 वोट मिले।

Exit mobile version