December 19, 2024
National

लालू यादव के अमित शाह पर बयान से बिहार की सियासत गरमाई, भाजपा-जदयू ने किया पलटवार

Bihar politics heated up due to Lalu Yadav’s statement on Amit Shah, BJP-JDU counterattacked

पटना, 19 दिसंबर । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। भाजपा और जदयू के नेताओं ने राजद नेता लालू यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव शारीरिक रूप से तो कमजोर थे ही, मानसिक रूप से भी कमजोर हो गए हैं। लालू यादव को यह पता नहीं है कि उन्होंने कांग्रेस की गोद मे बैठकर देश को आतंकवादियों के हवाले किया था, यह वही गृहमंत्री अमित शाह हैं, जिन्होंने आतंकवादियों और उग्रवादियों से भारत को मुक्त किया है। यह वही गृहमंत्री हैं, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत, श्रेष्ठ भारत बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लालू यादव जैसे लोग देश को कमजोर करते हैं। लालू यादव हों या अरविंद केजरीवाल, सब कांग्रेस के चरित्र के स्वरूप में वातावरण को दूषित करने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को केवल सम्मान ही नहीं दिया, इनके पांच तीर्थ भी बनाए।

बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने लालू यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो जैसा ‘समझदार’ रहेगा, वह वैसा ही बोलेगा।

वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं, ऐसे लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को क्या बोलेंगे? लालू यादव बिहार के खजाने को चुराने वाले एक चोर हैं, जिसने चोरी करके बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया। ये पंजीकृत अपराधी आज देश के गृह मंत्री को अपशब्द कहने का काम कर रहे हैं। लालू यादव जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा, वह राज्य कभी बड़ा नहीं हो सकता। यह दुर्भाग्य है कि लालू जैसे राजनेता को बिहार के लोगों को झेलना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि लालू यादव यह कहकर जेल से बाहर आए हैं कि वह बीमार हैं। बाहर आकर वे राजनीति कर रहे हैं और लोगों को अपशब्द कहने का काम कर रहे हैं। बिहार की राजनीति का वो बदनुमा दाग हैं। भीमराव अंबेडकर के अगर सपने को किसी ने पूरा किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लालू यादव 1990 में कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन वे पहले रानी लाए और फिर राजकुमार लाए, इसके बाद राजकुमारी लाए। अब लालू यादव किसको लेकर आएंगे। बिहार में लोकतंत्र के हत्यारे लालू यादव हैं।

Leave feedback about this

  • Service