N1Live National बिहार : मुंगेर में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की मौत
National

बिहार : मुंगेर में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की मौत

Bihar: Three including mother and son killed after being hit by speeding train in Munger

बिहार के मुंगेर जिले में भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ऋषिकुंड हॉल्ट पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मां-बेटा भी शामिल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी लोग देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड जा रहे थे। जब वे रेलवे ट्रैक पार करने लगे, तभी तेज रफ्तार गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मौके पर तीनों की मौत हो गई। तीनों के क्षत-विक्षत शव ट्रैक के किनारे पड़े मिले।

सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतकों की पहचान राम रुचि देवी (65), उनका बेटा अमित (40) और ऊषा देवी (62) के रूप में हुई है। तीनों बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

Exit mobile version