नालंदा, 13 जुलाई । बिहार के रुपौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर तीखा प्रहार करते हुए उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाया है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग किसी को धोखा देते हैं, चीट करते हैं या विश्वास तोड़ते हैं, उनका यही हश्र होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीमा भारती ने न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विश्वास तोड़ा, बल्कि जनता के साथ भी धोखा किया। वह (बीमा भारती) नीतीश कुमार के साथ लगातार रहीं, उनको जनता ने गले लगाया, अपार समर्थन देकर उन्हें जिताया। लेकिन, उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि बीमा भारती ने विरोधियों के बहकावे में आकर सरकार गिराने की कोशिश की। उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि जब जनता ही उन्हें नकार रही है, तो राजनीतिक करियर क्या होता है? उन्होंने जनता के बीच अपनी पैठ खो दी है।
बता दें कि रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल की। शंकर सिंह ने एनडीए प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया। उपचुनाव में शंकर सिंह को 68,070 वोट मिले, वहीं जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को 59,824 वोट मिले और राजद प्रत्याशी बीमा भारती को सिर्फ 30,619 वोट मिले।
वोटों की गिनती के दौरान छह राउंड तक जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे चल रहे थे, लेकिन सातवें राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह आगे निकल गये और उन्होंने जीत दर्ज की। इस सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे।