N1Live Entertainment मालविका मोहनन को जन्मदिन का तोहफा, मेकर्स ने रिलीज किया ‘द राजासाब’ से उनका फर्स्ट लुक
Entertainment

मालविका मोहनन को जन्मदिन का तोहफा, मेकर्स ने रिलीज किया ‘द राजासाब’ से उनका फर्स्ट लुक

Birthday gift to Malavika Mohanan, makers released her first look from 'The Rajasaab'

मालविका मोहनन के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म ‘द राजासाब’ से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया है।

इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने उनके कैरेक्टर का पहला लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “द राजासाब की टीम हमारी खूबसूरत दीवा मालविका मोहनन को जन्मदिन की बधाई देती है। वो अपनी परफॉर्मेंस से सबको मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं।”

लेटेस्ट पोस्टर में मालविका मोहनन सफेद साड़ी पहने बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इसमें पुराना लैंप, सफेद कबूतर भी दिखाई दे रहे हैं।

‘द राजासाब’ में साउथ इंडियन स्टार प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर मारुति हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

आईएएनएस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके मेकर्स ने बताया था कि फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है, जिसकी 95 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई है। सिर्फ 3 गाने और कुछ शूटिंग बाकी है। इसके निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, “हमारे पास अभी 3 गाने शूट करने बाकी हैं। इसके अलावा, कुछ छोटे-मोटे पैचवर्क बाकी हैं, जिन्हें पूरा करना होगा। इसके अलावा शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।”

उन्होंने बताया कि इसमें शानदार वीएफएक्स होंगे। इसमें कई सुपरनैचुरल किरदार भी दिखाई देंगे। इस बीच जब मालविका मोहनन के बर्थडे पर उन्हें एक और सरप्राइज मिला।

मलयालम सिनेमा के दिग्गज और ‘हृदयपूर्वम’ के को-स्टार मोहनलाल ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सत्यन एंथिक्कड़ द्वारा निर्देशित अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, मालविका मोहनन।”

Exit mobile version