N1Live National भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मान समारोह में की शिरकत
National

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मान समारोह में की शिरकत

BJP candidate Trivendra Singh Rawat participated in the honor ceremony

डोईवाला, 8 अप्रैल । हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार अपने चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं। सोमवार को छिद्दरवाला पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन के सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित किया गया। संगठन के धीरज थापा और गीता भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों का मोदी के परिवार में स्वागत किया गया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने की शैली और भाजपा की विचारधारा के अनूठे संगम की वजह से आज भारत में चहुंओर विकास की बयार बह रही है। यही कारण है कि देश भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है। भाजपा परिवार में आने वाले सभी देशप्रेमी जनों का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि आपके साथ आने से भाजपा को लोकसभा हरिद्वार में और ताकत मिलेगी।

Exit mobile version