N1Live National कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर धुलवाने पर भाजपा ने नाना पटोले से की माफी की मांग
National

कांग्रेस कार्यकर्ता से पैर धुलवाने पर भाजपा ने नाना पटोले से की माफी की मांग

BJP demands apology from Nana Patole for washing feet of Congress worker

नई दिल्ली, 18 जून । महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। वह एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर पैर धुलवा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साधा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पटोले की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो शहजादे, नवाबी, माई-बाप मानसिकता है, उसका परिचय नाना पटोले ने तब दिया, जब उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवाए। कांग्रेस पार्टी में टिकट और पद विरासत के लोगों को मिलता है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के पहले वो पैर धुलवाते हैं, अगर वो सत्ता में आ गए तब क्या करेंगे, पता नहीं। हद तो तब हो गई जब नाना पटोले कहते हैं कि वीडियो मत बनाओ, मतलब पैर धोना गलत नहीं उनके लिए, वीडियो बनाना गलत है। ये कांग्रेस पार्टी में वीवीआईपी कल्चर का जीता जागता उदाहरण है। कांग्रेस का मतलब हो गया है नवाबी सोच के साथ जनता और कार्यकर्ता को गुलाम समझना।

वहीं भाजपा विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी सफाईकर्मियों के पैर अपने हाथों से धोते हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर नेता होने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी सामान्य से सामान्य व्यक्ति के लिए प्रेम दिखाते हैं। वहीं दूसरी ओर नाना पटोले अपने एक सामान्य कार्यकर्ता से पैर धुलवा रहे हैं। क्या यह आपकी संस्कृति और संस्कार है। लोगों को मान-सम्मान देने का यही आपका तरीका है। इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल, पटोले अकोला जिले के वडगांव में पार्टी समर्थक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के दौरान पटोले ने संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा का भी दौरा किया, जहां बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी। वह अन्य लोगों के साथ कीचड़ भरे मैदान से होकर पालकी यात्रा तक गए। इस दौरान पटोले के पैर कीचड़ से सने हुए थे और उन्होंने साफ करने के लिए पानी मंगवाया। जिसके बाद विजय गुरव नाम के एक कार्यकर्ता ने पटोले के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोए।

Exit mobile version