N1Live National बीआरएस की महिला नेताओं ने तिहाड़ जेल में की कविता से मुलाकात
National

बीआरएस की महिला नेताओं ने तिहाड़ जेल में की कविता से मुलाकात

Women leaders of BRS met Kavita in Tihar Jail

नई दिल्ली, 18 जून । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और पूर्व मंत्री पी. सबिता इंद्र रेड्डी और सत्यवती राठौड़ ने मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बीआरएस एमएलसी के. कविता से मुलाकात की।

मिलने वाली सभी नेता महिला हैं। कविता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को मनी लॉन्ड्रिंग में कथित भूमिका के लिए इसी साल 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

आरोप हैं कि वह ‘साउथ गैंग’ का हिस्सा थीं, जिसने कथित तौर पर दिल्ली सरकार की शराब नीति को अपने बिजनेस के लिए बदल दिया और इसके लिए दिल्ली में आप सरकार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

शराब घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया, जब वह न्यायिक हिरासत में पहले से ही थीं।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।

इससे पहले बीआरएस नेता आरएस प्रवीण कुमार और बालका सुमन ने पिछले महीने तिहाड़ जेल में कविता से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह (कविता) सभी आरोपों से बरी हो जाएंगी और बेदाग बाहर आएंगी।

पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा था कि कविता को पूरा भरोसा है कि वह निर्दोष साबित होंगी।

Exit mobile version