January 20, 2025
National

भाजपा संभल में हुए अत्याचार और अन्याय को बाहर नहीं आने देना चाहती : अजय राय

BJP does not want to let the atrocities and injustice done in Sambhal come out: Ajay Rai

नई दिल्ली, 5 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बुधवार को संभल जाने से रोका गया, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। इस मुद्दे पर गुरुवार को आईएएनएस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से बात की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर कहा कि भाजपा सरकार की पूरी कोशिश थी कि संभल में हुए अत्याचार और अन्याय को बाहर न आने दिया जाए। वह चाहते हैं कि हिंसा की सच्चाई सामने न आए। यही कारण था कि पहले हमें संभल जाने से रोका गया और फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी रोका गया। यह सब जानबूझकर किया गया है।

अजय राय ने संभल हिंसा के बाद पुलिस के दावे पर भी सवाल उठाए। पुलिस की ओर से पाकिस्तान की साजिश, पाकिस्तानी कारतूस के खोखे मिलने और विदेशी फंडिंग के दावे किए गए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को वहां जाने दिया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

उन्होंने कहा, “हम यह मानते हैं कि जब हम वहां जाएंगे तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। हमें जानबूझकर रोका जा रहा है। यह पाकिस्तान और अमेरिका की साजिश है या भाजपा और आरएसएस की, यह सच सामने आएगा। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ही नहीं कांग्रेस का पूरा प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “हम मोहब्बत की राजनीति कर रहे हैं, भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। जिन्होंने हमें रोका, उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने हमें क्यों रोका। या तो वह खुद संभल जाएं, जिन्होंने दंगा भड़काने, नफरत और जख्म फैलाने का काम किया है। वह खुद तो जाएंगे नहीं और हमें जाने नहीं देंगे।”

भाजपा द्वारा कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोपों पर उन्होंने कहा, “हम तो मोहब्बत की राजनीति कर रहे हैं, साहब। आप नफरत की राजनीति क्यों कर रहे हैं? हमें इसका भी जवाब दीजिए।”

असम में बीफ पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले पर सवाल किए जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि इस काम को करने में बहुत साल लग गए, साढ़े सात साल लग गए इस बात को समझने में कि बैन लगाना था। पहले क्यों नहीं लगाया?”

Leave feedback about this

  • Service