N1Live National फिर बनेगी भाजपा सरकार, एक-दो दिन में होगा उम्मीदवारों का ऐलान : जेपी दलाल
National

फिर बनेगी भाजपा सरकार, एक-दो दिन में होगा उम्मीदवारों का ऐलान : जेपी दलाल

BJP government will be formed again, candidates will be announced in a day or two: JP Dalal

भिवानी, 3 सितंबर । हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा मैदान में उतरी है और राज्‍य में तीसरी बार सरकार बनाएगी। पार्टी एक-दो दिनों में टिकटों की घोषणा कर देगी।

जेपी दलाल सोमवार को लोहारू हल्के के गांव सोहासड़ा, ढ़ाणी चंदू, ढ़ाणी गंगा बिशन, ढ़ाणी श्यामा, बिसलवास सहित दर्जन भर गांवों के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वित्त मंत्री का ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया । माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। वित्त मंत्री ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर वोट मांगेगी। मेरिट के आधार पर नौकरी देने से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ा है। भाजपा के कार्यकाल में उनके लोहारू हल्के में पानी अंतिम टेल तक पहुंचा है। साथ ही क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा मिला है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग भाजपा द्वारा करवाए गए विकास कार्यो को देखते हुए मतदान करेंगे। प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा सरकार ने अपने 10 सालों के कार्यकाल में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।

इससे पहले जेपी दलाल ने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोहारू हलके में काम करने आया हूं। बेटे या खानदान को आगे बढ़ाने नहीं। जिस पर 5-7 मुकदमे हों और केजरीवाल के बराबर का कमरा खाली हो, उसे आप समझ जाओ।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कभी भी जेल जाना पड़ सकता है। लोहारू के लोग स्वाभिमानी हैं और वो भाजपा को वोट करेंगे। ये अपनी कलम की ताकत ऐसे नेता को नहीं देंगे, जो इस इलाके से भेदभाव करता हो।

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है। नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे। इससे पहले प्रदेश में एक अक्टूबर को चुनाव प्रस्तावित थे, लेकिन छुट्टियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है।

Exit mobile version