August 20, 2025
National

‘वोट चोरी’ कर जनता को अधिकारों से वंचित कर रही भाजपा: वीरेंद्र सिंह

BJP is depriving people of their rights by ‘stealing votes’: Virendra Singh

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ और एसआईआर के विरोध में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी का समर्थन किया है।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि एसआईआर एक ऐसा मुद्दा है, जो जनता के अधिकार से जुड़ा है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है। भारतीय जनता पार्टी एसआईआर के जरिए वोट की चोरी करके जनता को अधिकारों से वंचित कर रही है, इसलिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत किया जा रहा है। जनता से ‘वोट चोरी’ करने वालों से सजग रहने और ऐसे लोगों को करारा जवाब देने की अपील की जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब पार्टी से जुड़े लोगों और एनडीए के घटक दलों के लोगों पर भरोसा नहीं है, वह आरएसएस से जुड़े लोगों को ही संवेदनशील पदों पर बैठाना चाहती है। इस देश का संचालन भाजपा नहीं कर रही है, यह एक मुखौटा है। आरएसएस पर्दे के पीछे से इस देश का संचालन कर रहा है।

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि चुनाव आयोग कहता रहता है, ‘यह नहीं हुआ, वह नहीं हुआ,’ लेकिन क्या हुआ? हमें बताइए। आपने 65 लाख मतदाताओं को हटा दिया, वे कौन थे? अगर यह मामला जनता की अदालत में जाता है, और अगर कांग्रेस ने आज इसे उठाया है, तो इसका समर्थन किया जाना चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service