N1Live National कांवड़ियों संग मारपीट का वायरल वीडियो देख भड़के भाजपा विधायक बालमुकुंद , बोले- घटना दुखद अधिकारी हो सस्पेंड
National

कांवड़ियों संग मारपीट का वायरल वीडियो देख भड़के भाजपा विधायक बालमुकुंद , बोले- घटना दुखद अधिकारी हो सस्पेंड

BJP MLA Balmukund got angry after seeing the viral video of fighting with Kanwariyas, said - the incident is tragic, the officer should be suspended

जयपुर, 29 जुलाई । सोशल मीडिया पर राजस्थान के सांभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कांवड़ियों के साथ मारपीट का अंश है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्थान सरकार में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने रोष प्रकट किया है।

बीजेपी विधायक ने कहा, कल सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे भी एक वीडियो मिला। यह दुखद घटना है इसकी जांच होनी चाहिए। इससे संबंधित अधिकारी सस्पेंड होना चाहिए। क्योंकि कांवड़िए बहुत दूर से बाबा को जल चढ़ाने के लिए आते हैं। यह हमारी श्रावण मास की परंपरा भी है। हालांकि, अभी वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है कि पुलिस से बहस हुई है या नहीं। कह नहीं सकते हैं कि पुलिस वाला था या फिर बाहर का था। इस वीडियो की जांच होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था ठीक है, और जब से मुख्यमंत्री यहां आए हैं एक्शन मोड में हैं। आगे बोले, उकांग्रेस काल में यह प्रतिदिन की घटना थी, जहां पर कांवड़ियों पर पथराव होना, आगजनी होना, अगर वह सत्संग, भजन कर रहे हैं तो उन्हें बंद कर देना, उन पर पाबंदी लगा देना आम बात थी। लेकिन, बीजेपी के शासन में शांतिपूर्ण तरीके से सभी काम हो रहे हैं, कांवड़िए भी चल रहे हैं। शिव यात्राएं भी चल रही हैं।

उन्होंने माफियाओं का राज खत्म कर दिया है। कांग्रेस काल में यहां माफियाओं का राज था। दूसरे राज्यों के माफिया यहां अपना अड्डा बना चुके थे। बीजेपी की मांग थी कि माफियाओं का राज यहां से समाप्त हो। उन्होंने भजनलाल शर्मा सरकार में अपराधियों पर कसी गई नकेल का जिक्र किया। कहा, मेवात क्षेत्र में जो साइबर क्राइम था वह खत्म हुआ। जेल के अंदर जो अपराधी जा रहे हैं, वह तड़प रहे हैं। इसलिए वह मुख्यमंत्री को धमकी दे रहे हैं। उनकी इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। इनकी धमकियों का इलाज भी समय से हो जाएगा।

Exit mobile version