देवघर, 3 अप्रैल । झारखंड के देवघर स्थित टावर चौक पर मंगलवार की शाम गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे का अनोखा अंदाज देखा गया।
दरअसल, शाम के वक्त गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने पूरे परिवार के साथ एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। यहां पर उन्होंने दुकान में खुद चाय बनानी शुरू कर दी। यहां तक कि उन्होंने पूरे परिवार के साथ चाय पी और लोगों को भी चाय पिलाई।
इस खास अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे को देखने और उनके हाथों बनी चाय पीने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सांसद ने पत्रकारों से कहा कि देवघर वाले चाय के शौकीन हैं और चाय के जरिए लोगों तक पहुंचना आसान होता है। आज उन्होंने चाय बनानी सीखी है और आगे भी बनाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जब एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो चाय का कितना महत्व है, इसे समझा जा सकता है। भाजपा सांसद ने कहा, “मैंने 12 कप चाय बनाई और लोगों को पिलाई, जो लोगों को काफी अच्छा लगी। विपक्ष वाले इस चाय पर भी राजनीति करेंगे। लेकिन, जनता चाय पसंद करती है।”