हमीरपुर: भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल बिलासपुर के कोठी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के विश्राम गृह की आधारशिला रखेंगे। कार्यकारी निदेशक (एम्स) वीर सिंह नेगी ने कहा कि इस अवसर पर केंद्रीय बिजली और नवीकरण ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक आरके त्यागी भी उपस्थित रहेंगे.
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर के कोठी में एम्स का शिलान्यास करेंगे

BJP President Jagat Prakash Nadda will lay the foundation stone of AIIMS in Kothi, Bilaspur.