January 26, 2025
National

भाजपा ने पश्चिम बंगाल और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उठाए सवाल

BJP raised questions regarding law and order situation in West Bengal and Punjab

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। भाजपा ने पश्चिम बंगाल और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी और भगवंत मान के रवैये की जमकर आलोचना की है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर गई एनआईए की टीम पर संदेशखाली की तर्ज पर ही हमला किया गया है और राज्य के टीएमसी नेता के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस हमले को जस्टिफाई कर रही हैं।

पूनावाला ने इसे संदेशखाली 2.0 बताते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, वहां की जनता पूरी तरह से त्रस्त है। लेकिन, इंडी गठबंधन के ये नेता सत्ता के लालच में मदमस्त हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं बल्कि टेरर, माफिया और करप्शन बन चुका है। ममता बनर्जी के राज में बंगाल की कानून व्यवस्था हर रोज एक नए निचले स्तर को छूती है और जिस प्रकार का वातावरण आज पश्चिम बंगाल में बन चुका है कि वहां केंद्रीय जांच एजेंसियों के जांबाज अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो वहां मां, माटी, मानुष कैसे सुरक्षित होगा?

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी एनआईए की शिकायत करे तो यह समझा जा सकता है। लेकिन, राज्य की मुख्यमंत्री यह शिकायत करे तो यह पूछा जा सकता है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है?

उन्होंने आरोप लगाया कि एनआईए टीम के ऊपर सुनियोजित ढंग से हमला करवाया गया ताकि आतंक और ब्लास्ट के विषय में एनआईए की जांच में रोड़ा अटकाया जा सके। वहीं, तरनतारण की घटना का जिक्र करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने राज्य की भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य में 31 तारीख को एक ऐसी घटना हुई, जिसने हम सबको बुरी तरह परेशान कर दिया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि पंजाब में ऐसा भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के तरनतारण के एक गांव में 55 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, पीटा गया और फिर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। उसका वीडियो बनाया गया। उन्होंने कई दिनों तक पुलिस पर मामला तक दर्ज नहीं करने और सबूत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य चलाने से कोई मतलब नहीं है। पंजाब के सीएम तो अपना ज्यादातर समय दिल्ली में बिताते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान अपना ज्यादा समय शराब माफिया के साथ लिप्त रहे अपनी पार्टी के नेता और जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव और समर्थन में खड़े होकर दिल्ली में बिता रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service