नई दिल्ली, 18 दिसंबर । दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल होने हैं। उससे पहले ही दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। दिल्ली की उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूजा बाल्यान ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके पति नरेश बाल्यान को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा है।
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूजा बाल्यान ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बात की। उन्होंने कहा कि मैं यह चुनाव सच्चाई पर लड़ रही हूं। मेरे पति के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ ही चुनाव लड़ा जा रहा है। मेरे पति के साथ जो षड्यंत्र रचा गया है, उस षड़यंत्र का जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि उन्होंने एक निर्दोष आदमी को मोहरा बना दिया है। उन्हें पिछले डेढ़ साल से धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने पांच बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई और अपने काम में कोई कमी नहीं आने दी। सहजता और सरलता के साथ अपना कर्म करते चले गए। इस बीच उन्होंने और परिवार ने मानसिक प्रताड़ना भी झेली। उत्तम नगर की जनता बखूबी समझती है, हमने बहुत कठिन परीक्षा दी है, फिर भी हमने हिम्मत नहीं हारी है। मेरे पति पर एक झूठा मुकदमा लगाया गया, जब कोर्ट से जमानत मिली, तो दूसरा मुकदमा लगाकर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।”
पूजा बाल्यान ने कहा कि अगर उन पर कोई आरोप था, और वह दोषी थे, तो डेढ़ साल पहले ही उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया। चुनाव के दो महीने पहले गिरफ्तारी से साफ है कि वो चुनाव को डिस्टर्ब करना चाहते हैं। लेकिन मैं उनको यह बताना चाहती हूं कि उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति के जेल जाने के बाद अब अब उनको आम आदमी पार्टी ने विधायक का चुनाव लड़ने का टिकट दिया है और वह जनता के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें उत्तम नगर की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और वह चुनाव जरूर जीतेंगी। मुझे उम्मीद है कि मेरे पति जल्द ही बाहर आएंगे और भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा।