N1Live National राहुल गांधी ने हाथरस का वीडियो जारी कर बताया, भाजपा सरकार ने नहीं पूरा क‍िया अपना वादा : अलका लांबा
National

राहुल गांधी ने हाथरस का वीडियो जारी कर बताया, भाजपा सरकार ने नहीं पूरा क‍िया अपना वादा : अलका लांबा

Rahul Gandhi released the video of Hathras and said, BJP government has not fulfilled its promise: Alka Lamba

नई दिल्ली, 18 दिसंबर । लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस जाने का वीडियो जारी किया है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवार के साथ धोखा किया और उसको राहुल गांधी ने उजागर किया।

अलका लांबा ने कहा, “वीडियो जारी कर राहुल गांधी बताना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हाथरस में दलित बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार होता है और उसकी मौत हो जाती है। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा करती है। परिवार के सदस्य को सरकारी पक्की नौकरी, मुआवजा, फास्टट्रैक कोर्ट में केस चलाने और परिवार को रिलोकेट करने की बात की गई। लेकिन घटना के चार साल बाद पता चलता है कि सरकार ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। परिवार कष्‍ट की जिंदगी जी रहा है और उसके साथ नाइंसाफी हो रही है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस घटना के बाद एक अक्टूबर को हाथरस पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सरकार उन्हें रोका। लेकिन चार साल बाद राहुल गांधी को पता चला कि न्याय नहीं मिला, तो 12 दिसंबर को परिवार से मिलते हैं और एक वीडियो भी जारी क‍िया। लोगों को देखना चाहिए कि किस तरीके से पूरी सरकार एक दलित बेटी के सामूहिक बलात्कारियों को बचाने में खड़ी रही।”

अलका लांबा ने कहा, “नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने सदन में खड़े होकर इस बात को दोहराया कि संविधान में न्याय की बात है, हम उसको दिलाकर रहेंगे। हम परिवार को रिलोकेट करने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। उनको सुरक्षा देंगे और हाईकोर्ट में दोषियों को बरी कर दिया गया, हम अगली अदालतों में जाएंगे। लेकिन भाजपा की सरकार इस मामले में झूठ साबित हुई है।”

कांग्रेस नेता ने सीएम योगी घेरते हुए कहा, “वो झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने टेलीविजन चैनल पर कहा कि परिवार की सहमति के साथ दलित बेटी का अंतिम संस्कार हुआ, जो झूठ है। भाजपा शासित राज्यों में कई सारी बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है।”

Exit mobile version