N1Live National पुणे में फिर बनेगा भाजपा का मेयर : मुरलीधर मोहोल
National

पुणे में फिर बनेगा भाजपा का मेयर : मुरलीधर मोहोल

BJP will again become mayor in Pune: Murlidhar Mohol

पुणे में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनकी असली सेना दूसरी ‘शाहसेना’ है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि उद्धव ठाकरे को इस मुद्दे को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल गुरुवार को स्वारगेट मेट्रो से यात्रा करते नजर आए। मेट्रो यात्रा के दौरान जब उनसे आने वाले चुनाव और पुणे के गर्म राजनीतिक माहौल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखी। मोहोल ने कहा कि अब चुनाव में केवल आखिरी आठ दिन बचे हैं और जिस तरह का माहौल पुणे में दिखाई दे रहा है, उससे साफ है कि पुणेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुणे की जनता समझदार है और उसे अच्छे से पता है कि किसने काम किया और किसने नहीं किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पुणे की जनता ने सब कुछ देखा है कि किसने संकट के समय लोगों के लिए काम किया और किसने जिम्मेदारी नहीं निभाई। इसी अनुभव के आधार पर लोग अपना फैसला लेंगे।

मुरलीधर मोहोल ने दोहराया कि मौजूदा माहौल को देखते हुए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पुणे की जनता एक बार फिर भाजपा को समर्थन देगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले चुनाव के बाद पुणे का मेयर फिर से भारतीय जनता पार्टी का होगा। चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। अब देखना होगा कि पुणे की जनता किसे अपना समर्थन देती है और शहर की सत्ता की कमान किसके हाथ में जाती है।

Exit mobile version