N1Live National उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भाजपा लहराएगी जीत का परचम : महेंद्र भट्ट
National

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भाजपा लहराएगी जीत का परचम : महेंद्र भट्ट

BJP will hoist the flag of victory in Uttarakhand municipal elections: Mahendra Bhatt

देहरादून, 24 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है।

उन्होंने कहा, “नगर निकाय चुनाव के संबंध में हमने कमेटियां बना लीं हैं। इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। नवरात्रि के बाद इसका ऐलान किया जाएगा। पहले भी नगर निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है और आगे भी हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस बार हमारी पार्टी 100 फीसद सीटों पर विजयी पताका फहराने जा रही है। हमने इस दिशा में पूरी तैयारी कर ली है।”

उन्होंने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी। कहा, “पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है, इस बार हम इस सीट पर जीत का पताका फहराने जा रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता भी इसे लेकर धरातल पर मेहनत कर रहे हैं।”

बता दें कि उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में हो सकते हैं। निकाय चुनाव से पहले अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निकाय का रूप देने की कवायद तेज कर दी गई है।

प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर को पूरा हो गया था। इसके बाद दो जून तक के लिए इसकी बागडोर निकाय प्रशासकों के हवाले कर दी गई।

इस बीच, चुनाव ना होने के चलते सरकार की ओर से तीन माह के लिए इसकी अवधि बढ़ा दी थी। अब अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में नगर निकाय के चुनाव हो सकते हैं।

निकायों का परिसीमन और वोटर लिस्ट का काम भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नगर निगम देहरादून के 54 वार्डों का परिसीमन 15 दिन के भीतर सुधार कर शासन को भेजा जाए।

Exit mobile version