N1Live National देश का राष्ट्रपति भी भाजपा का चुनावी एजेंडा बन गया है : सुप्रियो भट्टाचार्य
National

देश का राष्ट्रपति भी भाजपा का चुनावी एजेंडा बन गया है : सुप्रियो भट्टाचार्य

The President of the country has also become the election agenda of BJP: Supriyo Bhattacharya.

रांची, 24 सितंबर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने निशाना साधा। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने उन्हें भाजपा का ‘एक्सटेंडेड राष्ट्रीय अध्यक्ष’ बताया।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “आज भाजपा के ‘एक्सटेंडेड राष्ट्रीय अध्यक्ष’ जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर आए थे। उन्होंने आज एक ‘षड्यंत्र यात्रा’ की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बहुत अच्छी बात कही और बताया कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान खूंटी आए थे। मैं उन्हें इतना ही बताना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा ने भाजपा के लिए एक गड्ढा खोदा और उसमें अर्जुन मुंडा को डालने का काम किया।“

उन्होंने आगे कहा, “खूंटी में एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने आदिवासी अस्मिता की बात की। लेकिन, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उनकी पार्टी में मौजूद दूसरे दल के घुसपैठिए ही राज्य के पहले सीएम बने। फिर, अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाया गया और उसके बाद मधु कोड़ा को सीएम बनाया गया। यही नहीं, रघुबर दास को भी पांच साल के लिए सीएम बनाया गया। मेरा उनसे सवाल है कि राज्य गठन होने के 22 साल बाद ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाने में इतना समय क्यों लगाया गया? क्यों हेमंत सोरेन को आदिवासी दिवस को 2023 से शुरू करना पड़ा।“

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नड्डा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह एहसान जताते हैं और बोलते हैं कि हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचा दिया। अब राष्ट्रपति भी भाजपा का चुनावी एजेंडा बन गया है। इससे पहले देश में ऐसा कभी नहीं हुआ। भाजपा ने इसकी शुरुआत की और कहा कि हमने देश में एक दलित राष्ट्रपति बनाया है। भाजपा अब परास्त और हताश हो गई है। क्या भाजपा के शासन में मां-बेटी सुरक्षित हैं। उन्होंने गरीबों की रोटी छीनने का काम किया।“

उन्होंने आगे कहा कि वह भाजपा की ‘षड्यंत्र यात्रा’ का जायजा ले रहे थे, जहां सर्वाधिक भीड़ दिखाई दी, वहां की संख्या महज दो से ढाई हजार के बीच थी। उन्होंने देश में बैंक, रेल, गेल, इंडियन ऑयल और एयरपोर्ट बेचने का काम किया है। भाजपा जिनको भाई बोलती थी, वह लोग हिंदुस्तान का पैसे लेकर विदेशों में बैठे हुए हैं।

Exit mobile version