N1Live National मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा हारेगी : सांसद अवधेश प्रसाद
National

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा हारेगी : सांसद अवधेश प्रसाद

BJP will lose Milkipur Assembly by-election: MP Awadhesh Prasad

लखनऊ, 25 अगस्त । उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन 10 सीटों में से एक मिल्कीपुर विधानसभा की सीट भी है। सूत्रों के मुताब‍िक यहां से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल किया गया है।

मीडिया के सवालों के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज 500 से ज्यादा कार्यकर्ता आए थे। मतदाताओं को पता है कि किसे वोट करना है। अवधेश ने इशारा तो किया, लेकिन मीडिया के सामने नाम का खुलासा नहीं किया। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा भी जीत का स्वाद चखना चाहती है।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि, मिल्कीपुर के अलावा प्रदेश में 10 सीटों पर चुनाव होने हैं। लेकिन, इस उपचुनाव को भाजपा राष्ट्रीय चुनाव मानकर लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती अयोध्या से भाजपा हारी है। वहां के मतदाताओं ने इस बात का संदेश दे दिया है कि देश में अब धर्म के आधार पर राजनीति नहीं चलेगी, अब भाईचारे की व संविधान बचाने की राजनीति‍ होगी।

अवधेश प्रसाद ने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में लिया है। यह चुनाव योगी बनाम अवधेश प्रसाद के बीच है। भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर में बड़े अंतर से हारेगी और अन्‍य सीटों पर भी उसे हार म‍िलेगी।

बता दें कि उपचुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीट जीतना चाहेगी।

Exit mobile version