N1Live National कांग्रेस एक घोषणा पार्टी बनकर रह गयी है : रविशंकर प्रसाद
National

कांग्रेस एक घोषणा पार्टी बनकर रह गयी है : रविशंकर प्रसाद

Congress has become a declaration party: Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली, 25 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पार्टी बनकर रह गई है।

रविशंकर प्रसाद ने सवाल करते हुए कहा, “कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं ही करेगी या कभी उन पर अमल भी करेगी? पिछले दो सालों से कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन योजना को भारतीय राजनीति में तूफान बनाकर घूम रही है। कर्मचारियों के हित में मोदी सरकार हर वो काम कर रही है, जो वह कर सकती है। भारत के कर्मचारी देश के लिए काम करते हैं। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि सत्ता में कौन सी पार्टी है। उनके काम से ही देश आगे बढ़ता है।”

उन्होंने कहा कि 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी फिक्स पेंशन दी जाएगी। इस फैसले में कल्याणकारी राज्य की कल्पना झलकती है। केंद्र सरकार इसके लिए पूरी फंडिंग करेगी। कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने वह सब किया जो वह कर सकती थी। नरेंद्र मोदी सरकार इसी तरह काम करती है। वह सलाह-मशवरा करके काम करती है और जो भी करती है, जनहित में करती है। 23 लाख कर्मचारी और उनके परिवार जनहित के लिए काम करते हैं।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी के लिए सवाल यह है, “क्या हिमाचल प्रदेश में आपकी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की? कर्नाटक चुनाव में आपने बहुत चालाकी से खेल खेला। वहां आपने कहा था कि 2006 से पहले के कर्मचारियों के लिए इसको लागू करेंगे। राहुल गांधी जनता को धोखा देते रहते हैं। वह जो कहते हैं उसको करना चाहिए। अगर कुछ नहीं करते हैं तो कहना भी नहीं चाहिए।”

Exit mobile version