N1Live National केरल में भाजपा का एजेंडा पूरी तरह सांप्रदायिक: वीडी सतीशन
National

केरल में भाजपा का एजेंडा पूरी तरह सांप्रदायिक: वीडी सतीशन

BJP's agenda in Kerala is completely communal: VD Satheesan

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिरुवनंतपुरम में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया दी। नई दिल्ली में मौजूद वीडी सतीशन ने कहा कि प्रधानमंत्री को केरल आने और सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ पार्टी के आयोजनों में भाग लेने का पूरा अधिकार है, लेकिन खुले तौर पर सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल करना खतरनाक है।

वीडी सतीशन ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद कभी देश के महान राष्ट्रीय नेताओं ने संभाला है और ऐसे पद पर बैठकर इस तरह की बयानबाजी करना भारत की मूल भावना और संविधान के मूल्यों को कमजोर करता है। सतीशन ने कहा, “भाषण में न तो विकास की कोई उपलब्धि थी, न ही देश और केरल के भविष्य या राज्य की प्राथमिक जरूरतों पर कोई बात। पूरे भाषण में केवल सांप्रदायिकता ही बार-बार दिखाई दी।”

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस भाषण से साफ हो गया है कि केरल में भाजपा और संघ परिवार के पास ध्रुवीकरण के अलावा कोई दूसरा राजनीतिक एजेंडा नहीं है। कांग्रेस नेता ने भरोसा जताया कि केरल का सामाजिक ताना-बाना ऐसी राजनीति के खिलाफ एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा रहेगा। सतीशन ने कहा, “यह धर्मनिरपेक्ष केरल है। देश के कुछ अन्य राज्यों में चलने वाली विभाजनकारी और जहरीली सांप्रदायिक राजनीति यहां जड़ नहीं जमा सकती।”

अपनी पार्टी और गठबंधन की विचारधारा दोहराते हुए सतीशन ने कहा कि कांग्रेस, मुस्लिम लीग और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के लिए धर्मनिरपेक्षता की रक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हम इस जमीन पर सांप्रदायिक ताकतों को दफन करने और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।”

कांग्रेस नेता सतीशन ने यह भी कहा कि कांग्रेस और यूडीएफ कभी चुनाव जीतने या कुछ वोटों के लिए सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा नहीं देते। कांग्रेस और यूडीएफ की धर्मनिरपेक्षता को प्रधानमंत्री के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। केरल किसी भी तरह के ध्रुवीकरण की कोशिश का डटकर मुकाबला करेगा।

Exit mobile version