नई दिल्ली, 11 सितंबर । झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन, भाजपा ने इसे लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी में शीर्ष स्तर पर झारखंड को लेकर विचार मंथन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने बुधवार को पार्टी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में झारखंड में चुनाव अभियान से जुड़े राष्ट्रीय नेताओं एवं झारखंड भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश के राजनीतिक हालात और चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के चुनाव सह-प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधानसभा में नेता विपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित प्रदेश के कई अन्य नेता मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को शुरू करने और इसके लिए कार्यकर्ताओं से भी विचार-विमर्श करने की प्रक्रिया को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी झारखंड दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला झारखंड दौरा होगा।
इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी झारखंड की जनता को कई सौगात देंगे। इसके साथ ही रोड शो एवं जनसभा के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का भी प्रयास करेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 21 सितंबर से शुरू होने वाली ‘परिवर्तन यात्रा’ की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
Leave feedback about this