N1Live Travel America इस हफ्ते चीन की यात्रा पर जाएंगें ब्लिंकन
America World

इस हफ्ते चीन की यात्रा पर जाएंगें ब्लिंकन

Blinken will visit China this week

वाशिंगटन, बीजिंग की अपनी शुरूआती यात्रा रद्द करने के बाद, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस हफ्ते द्विपक्षीय संबंध बेहतर करने को लेकर चीन की यात्रा पर जाएंगे। दरअसल, चीनी स्पाई बैलून के कारण उनका दौरा पहले ही रद्द हो चुका था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकेन 2019 के बाद चीन की यात्रा करने वाले बाइडेन प्रशासन के पहले अधिकारी होंगे। बाइडेन के इस दौरे की जानकारी देते हुए पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक सचिव डैनियल क्रिटेनब्रिंक ने बताया कि दोनों देशों के लिए साझा निष्कर्ष पर पहुंचने का यही सही वक्त है।

क्रिटेनब्रिंक ने कहा कि इस यात्रा का मकसद दोनोंे देशों में रिश्तों को मजबूत करना है। यह तीन मुख्य लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके तहत कम्युनिकेशन चैनलों की स्थापना के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा मामलों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही जलवायु और वैश्विक मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिरता जैसे क्षेत्रों में होने वाली चुनौतियों पर भी बात होगी।

बता दें कि हाल ही में अमेरिका और चीनी अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुई हैं, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और स्वयं क्रिटेनब्रिंक शामिल थे।

सीएनएन ने सहायक सचिव के हवाले से कहा कि दोनों पक्ष अच्छे से जानते हैं कि संचार का होना कितना महत्वपूर्ण है।

बुधवार को जारी बयान में विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकेन बीजिंग में वरिष्ठ पीआरसी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री की यात्रा के बाद हम भविष्य में होने वाली अन्य यात्राओं की उम्मीद करते हैं।

जानकारी के मुताबिक इस यात्रा की घोषणा से पहले ब्लिंकन ने चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से फोन पर बात की।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को चीन की चिंताओं का सम्मान करना चाहिए, साथ ही आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका, चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को कमजोर करना बंद करे।

Exit mobile version