November 23, 2024
National

बीरभूम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सांसद और डीएम की नाव पलटी

बीरभूम, 19 सितंबर । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे टीएमसी सांसद और जिलाधिकारी की नाव पलट गई। नियमों को ताक पर रखकर अधिकारीगण से नेता पहुंचे थे।

नाव में सवार किसी भी शख्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहना था। इसी वजह से परिस्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। स्थानीय लोग हादसा स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाने में जुट गए। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नाव में लाबपुर के टीएमसी विधायक अभिजीत सिंह, बोलपुर के सांसद असित मल और राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम, बीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय और उनके सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निर्देश मिलने के बाद सभी लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ

पश्चिम बंगाल के कई जिले अभी बाढ़ से प्रभावित हैं। कई लोगों के घर डूब गए, तो फसलें को भी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थीं, इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। मुख्यमंत्री के सामने आकर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री से कहा था कि एक तरफ जहां हम लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। हमारी संपत्ति, जीवन भर की कमाई नष्ट हो गई है, लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से हमें किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही है। प्रशासन का रवैया हमारे प्रति पूरी तरह उदासीन है।

इसके बाद सीएम ने प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा बुधवार को लगभग 2.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। 2009 के बाद पश्चिम बंगाल में आई ये दूसरी बड़ी बाढ़ बताई जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service