N1Live Entertainment बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे को साड़ियां बेहद पसंद
Entertainment

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे को साड़ियां बेहद पसंद

Bollywood actress Ankita Lokhande loves sarees very much

मुंबई, 26 मार्च । बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे ने साड़ियों के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है, और नाइन-यार्ड वंडर को अब तक की सबसे आरामदायक पोशाक का टैग दिया है।

साड़ियों के प्रति अपने प्‍यार का इजहार करते हुए अंकिता ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि बचपन से ही मुझे साड़ियां पसंद थीं। जब हम छोटे होते हैं तो हम अपनी मां की साड़ियों के साथ खेलते थे।”

अंकिता ने अपनी यादों को ताजा किया और याद किया कि कैसे वह अपनी मां की साड़ी पहनती थी और “टीचर-टीचर” खेलती थी।

अंकिता ने कहा, ”मैं उनकी साड़ियां पहनकर टीचर-टीचर खेलती थी, मेरी मां जानती हैं कि साड़ी में खुद को कैसे स्टाइल करना है। मेरी मां की वजह से यह मुझ पर भी अच्‍छी लगती है। मुझे साड़ियां बहुत पसंद हैं, यह अब तक का सबसे आरामदायक पहनावा है।”

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, ”मैं साड़ी में सेक्सी, ग्लैमरस, खूबसूरत और सिंपल दिख सकती हूं, यह सबसे अच्छी पोशाक है।”

Exit mobile version