N1Live National दक्षिण 24 परगना में मतगणना से पहले बम धमाका, 5 घायल
National

दक्षिण 24 परगना में मतगणना से पहले बम धमाका, 5 घायल

Bomb blast before counting of votes in South 24 Parganas, 5 injured

कोलकाता, 4 जून लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के भांगर में बम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आईएसएफ पंचायत का नेता भी शामिल है।

पुलिस ने बताया, “सोमवार रात को कोसीपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल्ताबेरिया में बम विस्फोट हो गया। यहां पर अवैध रूप से देसी बम बनाने का काम किया जा रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।”

पुलिस ने आगे बताया कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, धमाके की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि यह धमाका हो गया?

मतगणना से पहले हुए विस्फोट ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। बीजेपी को इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है।

Exit mobile version