N1Live National भारी बारिश से हरिद्वार के गढ़मीरपुर गांव में रोह नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप
National

भारी बारिश से हरिद्वार के गढ़मीरपुर गांव में रोह नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

Bridge built on Roh river in Gadmirpur village of Haridwar damaged due to heavy rains, traffic halted

हरिद्वार, 1 अगस्त । उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण गढ़ मीरपुर गांव का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तेज बारिश की वजह से गढ़ मीरपुर-सुमन नगर गांव सहित दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला रोह नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पूरे इलाके में सड़क यातायात रुक गया है।

भारी बारिश की वजह से गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर अपने चरम पर पहुंच गया है। पूरे इलाके के ग्रामीणों को निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।

बहादराबाद के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह पुल तीन साल पहले हरिद्वार में हुए महाकुंभ के दौरान ही बनाया गया था। बनने के एक साल बाद ही यह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद इसकी मरम्मत का जिम्मा सिंचाई विभाग को सौंपा गया। सिंचाई विभाग ने लाखों रुपए खर्च करके इस पुल की मरम्मत की थी। एक बार फिर यह बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। पहाड़ के लेकर मैदान तक पानी ही पानी है। गढ़वाल, कुमाऊं में हर जगह भारी बारिश का कहर देखने को मिल रही है।

राज्य की सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज स्थिति का जायजा लेने के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने मौके पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद वह बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने आईटी पार्क आपदा परिचालन केंद्र देहरादून भी गए।

Exit mobile version