‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के हर दुस्साहस का करारा जवाब देते हुए देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय दिया है। ऑपरेशन के दौरान सीमा पर तैनात जवान पूरी मुस्तैदी से पैदल, वाहन और ऊंट सवार गश्त के माध्यम से दुश्मन की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। जवानों का हौसला आज भी बुलंद है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा पश्चिमी सीमा क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन जैसे आधुनिक हथियारों के माध्यम से हमलों की कोशिश की गई। बीएसएफ और भारतीय सेना के जवानों ने संयुक्त रूप से न केवल मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि दुश्मन की कई साजिशों को भी विफल किया। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल मजबूती के साथ पाक की तमाम साजिशों को विफल बनाने में सफल रही। जवानों का कहना है कि अगर उनकी तरफ से पहली गोली चलाई गई, तो हमें पता है कि कैसे जवाब देना है।
सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है। अभी दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है। उनके ड्रोन हमलों और सैन्य ठिकानों पर हमलों का सामना हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी मजबूती से किया।
सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी जयपाल बिश्नोई ने कहा कि इस बार पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधियां ज्यादा सक्रिय थीं। लेकिन, बीएसएफ ने एंटी-ड्रोन सिस्टम और अत्याधुनिक हथियारों की मदद से दुश्मन के हर मंसूबे को नाकाम किया। रेगिस्तानी इलाके को ध्यान में रखते हुए कैमल माउंट पेट्रोलिंग को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है, जिससे जमीनी खतरों पर भी समय रहते नियंत्रण पाया गया।
उन्होंने कहा कि पहली बार इस क्षेत्र में ड्रोन की इतनी सक्रियता देखी गई। इसे काबू करने के लिए बीएसएफ ने गाड़ियों पर तैनात एलएमजी (लाइट मशीन गन) और अन्य हथियारों की मदद से आसमान में ही दुश्मन के ड्रोन को मार गिराया।
अधिकारी जयपाल सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सीमा की स्थिति काफी चिंताजनक रही। पाकिस्तान की चौकियों पर गतिविधियों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई थी, जिससे यह स्पष्ट था कि वह कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं। भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए आधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम की वजह से पाकिस्तान की योजनाएं नाकाम रहीं। हालांकि, अब माहौल शांत है, लेकिन पाकिस्तान जैसे शरारती देश पर भरोसा करना मुश्किल है।
सीमा पर तैनात एक जवान ने बताया कि बीएसएफ सप्तान के सातों दिन चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश देना जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं और बीएसएफ के जवान हर वक्त चौकस हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दुश्मन के ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।