N1Live National भोपाल की 7 वर्षीय बच्ची के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस बनी संजीवनी
National

भोपाल की 7 वर्षीय बच्ची के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस बनी संजीवनी

PM Shri Air Ambulance became a lifesaver for a 7-year-old girl from Bhopal

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना मरीज और उसके परिवार के लिए मददगार साबित हो रही है। राजधानी भोपाल की 7 वर्षीय राधा साहू के लिए तो यह योजना संजीवनी से कम नहीं है।

राजधानी के वार्ड क्रमांक 40 में रहने वाले साहू परिवार की 7 साल की राधा साहू लीवर की गंभीर बीमारी एक्यूट हेपेटाइटिस विथ एपेंडिंग लिवर फेलियर से जूझ रही थी और उसे बेहतर उपचार की जरूरत थी। इस स्थिति में राधा के परिजनों ने राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग से संपर्क किया और बच्ची की समस्या को देखते हुए सारंग की ओर से प्रयास किए गए।

परिणामस्वरूप राधा को पीएम श्री एयर एंबुलेंस के जरिए एयरलिफ्ट किया गया और उसे उपचार के लिए गुड़गांव भेजा गया है। राज्य सरकार ने गरीब और आयुष्मान कार्ड धारी परिवारों के लिए आकस्मिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इसके जरिए पीड़ित को विशेष परिस्थिति में एयरलिफ्ट कर उसे शहर के अस्पताल तक ले जाया जाता है, जहां बेहतर से बेहतर उपचार मिलना संभव होता है। यह खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाता है।

बताया गया है कि 7 वर्षीय बच्ची राधा को पेट में बहुत ज्यादा दर्द था, त्वचा पीली पड़ने लगी थी, साथ ही लैट्रिन के साथ खून भी आ रहा था। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, मगर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। उसे बेहतर इलाज की जरूरत थी। ऐसी स्थिति में परिजनों ने मंत्री सारंग से संपर्क किया और उसी के चलते बच्ची को एयरलिफ्ट कर गुड़गांव ले जाया गया है, जहां उसका उपचार शुरू हो गया है। राधा की मां ने बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने के लिए सरकार का आभार जताया है और कहा है कि उनकी बेटी को सरकार की मदद के चलते बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पा रही है।

Exit mobile version