नई दिल्ली, 26 जनवरी
भारत का 74वां गणतंत्र दिवस पंजाब के अटारी बॉर्डर और जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया.
पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार दोपहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को बधाई दी और दोनों बलों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
इस मौके पर बीएसएफ के जवानों ने सुबह सीमा पर तिरंगा फहराया।
बीएसएफ ने कहा कि दोपहर में अटारी सीमा पर गेट खोल दिए गए, जिसके बाद दोनों बलों के जवान वहां एकत्र हो गए।
इसके अलावा जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को बधाई दी.
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर भारत और पाकिस्तान के विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान बजाया गया, जिसके बाद शहीदों को सलामी दी गई.
गौरतलब है कि सीमा पर मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अलावा ईद, होली और दिवाली पर होती है।
भाईचारे का संदेश देने के लिए हर साल भारत-पाकिस्तान की विभिन्न सीमाओं पर इसका आयोजन किया जाता है।