N1Live National बजट विकसित भारत के सपने को करेगा साकार : भाजपा सांसद मनोज टिग्गा
National

बजट विकसित भारत के सपने को करेगा साकार : भाजपा सांसद मनोज टिग्गा

Budget will fulfill the dream of developed India: BJP MP Manoj Tigga

नई दिल्ली, 26 जुलाई । पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज टिग्गा ने केंद्रीय बजट को जन कल्याणकारी बताते हुए इसकी उपलब्धियां गिनाईं।

उन्होंने कहा कि यह बजट सभी लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट देश हित का बजट है। 2047 तक विकसित भारत बनाने का बजट है और सभी को इस बजट का सम्मान करना चाहिए।

मनोज टिग्गा ने आगे कहा कि अगर कभी बंगाल में एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग होती है तो ममता बनर्जी हमें कभी नहीं बुलाती। वह हम लोगों को इससे वंचित रखना चाहती हैं। पहले वह अपने राज्य में व्यवस्था को ठीक करें। सभी राज्य को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। सबसे ज्यादा पैसा बंगाल राज्य को दिया गया है, लेकिन इस सरकार में हर रोज घोटाले के कारनामे उजागर हो रहे हैं। ममता सरकार ने घोटालों को लेकर नया कीर्तिमान बनाया है। इन लोगों ने केंद्र सरकार की योजना में भी घोटाला किया है।

मनोज टिग्गा ने कहा है कि उत्तर बंगाल जो 34 वर्षों में वामपंथियों का गढ़ रहा, वहां विकास नहीं हो रहा है। चिकित्सा, स्वास्थ्य, यातायात समेत हर क्षेत्र में यह इलाका पिछड़ा हुआ है। अगर आप वेस्ट बंगाल जाएंगे तो वह आपको एक अच्छा अस्पताल नहीं मिलेगा। न्यूरोलॉजिस्ट नहीं मिलेगा, कोई व्यवस्था अस्पताल में नहीं मिलेगी।

उसके बाद चाय बागान जो सबसे बड़ा उद्योग है, वहां पर कोई वैकल्पिक उद्योग नहीं हुआ है और वह भी बंद होते जा रहे हैं। अगर उत्तर बंगाल को नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट काउंसिल में डाल दिया जाए, तो वहां पर विकास का काम हो सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्ताव सौंपा है।

Exit mobile version