N1Live National करनाल अनाज मंडी में बुलडोजर एक्शन, झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया, स्थानीय लोगों में रोष
National

करनाल अनाज मंडी में बुलडोजर एक्शन, झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया, स्थानीय लोगों में रोष

Bulldozer action in Karnal grain market, slums demolished, anger among local people

करनाल, 1 सितंबर । हरियाणा के करनाल स्थित अनाज मंडी में रविवार को बड़े पैमाने पर बुलडोजर एक्शन हुआ, जिसमें झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया। इस दौरान काफी हंगामा और विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

बुलडोजर एक्शन के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने अपने घरों को बचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में रोष पैदा कर दिया है और वे अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले कई दिनों से शिकायत आ रही थी और आरोप लगाए जा रहे थे कि मंडी में जो धान की फसल पड़ी है, वो चोरी हो रही है और आढ़तियों और किसानों में इसको लेकर काफी रोष था। जिसके बाद आढ़तियों की तरफ से पुलिस प्रशासन को शिकायत दी गई और उसके बाद चोर भी पकड़ लिया गया, लेकिन आढ़तियों की तरफ से शिकायत दी गई कि झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया जाए क्योंकि ये जमीन मार्केट कमेटी की है और यहां पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

इसके बाद प्रशासन ने रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला, बच्चे भी बिलखते हुए नजर आए। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने कहा कि हमने चोर भी पकड़ने में मदद की, इसके बाद भी हमारी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, अब हम कहां जाएंगे।

Exit mobile version