N1Live National जनता को गुमराह कर रहे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू : आशीष शर्मा
National

जनता को गुमराह कर रहे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू : आशीष शर्मा

CM Sukhwinder Singh Sukhu is misleading the public: Ashish Sharma

हमीरपुर, 1 सितंबर । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के पास प्रदेश सरकार की नाकामियों को छिपाने के अलावा और कुछ नहीं है। वह जनता को गुमराह कर रहे हैं और बार-बार झूठ बोलकर सच्चाई पर पर्दा डाल रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा क‍ि प्रदेश में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार चरम पर है और युवाओं को धोखा दिया जा रहा है। एक लाख नौकरियां देने का वादा करने के बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने महिला मतदाताओं को 1500 रुपये देने का वादा भी किया, लेकिन अभी तक किसी भी महिला को एक भी पैसा नहीं मिला है। जनता इस सरकार को अच्छी तरह से समझ चुकी है और अब जनता इसका जवाब देगी।”

वर्मा ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री दो-दो महीने की वेतन छोड़ने की बात कर कर जनता के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं। देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि हिमाचल आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

बता दें कि हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया कि ‘मैं अगले दो महीने तक अपना वेतन और भत्ता नहीं लूंगा। यह निर्णय कर्तव्यों के प्रति मेरा समर्पण है। हमें सदैव प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए अपने व्यक्तिगत लाभों से ऊपर उठकर सोचना होगा।’

सीएम ने कहा, प्रदेश के आर्थिक हितों के लिए हमने एक निर्णायक कदम उठाया है। हमें हमेशा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य को अपने व्यक्तिगत लाभों से पहले रखना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी जनप्रतिनिधि भी इस पुनीत कार्य में हमारे साथ कदम से कदम मिलाएंगे और स्वेच्छा से अपने वेतन और भत्तों को न लेने के इस निर्णय का समर्थन करेंगे। यह सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक के प्रति हमारी सच्ची सेवा और निष्ठा का प्रतीक भी है।

उन्‍होंने कहा, आइए, हम सब मिलकर इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेश को आर्थिक संकट से उबारने के प्रयास में अपना अमूल्य योगदान दें। हमारी एकता, संकल्प और अडिग निष्ठा ही इस संकट को पार करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। हम अपनी प्रतिबद्धता और एकता से ही देवभूमि को सशक्त और समृद्ध बना सकेंगे।

Exit mobile version