N1Live Uttar Pradesh संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर
Uttar Pradesh

संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

Bulldozer used against encroachment in Sambhal

संभल, 15 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को सड़क किनारे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। जिले में कई स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अवैध निर्माण पर चाबुक चलाने के संकेत प्रशासन पिछले कई दिनों से दे रहा रहा था। उसी क्रम में शनिवार से यह कार्रवाई जारी है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने खग्गू सराय में नालों पर बने अवैध स्लैब को हटाने के आदेश पालिका को दिए। पालिका ने अपना काम शनिवार को ही शुरू कर दिया था। टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया। नालों पर अवैध रूप से बने स्लैब और निर्माण को हटाने के लिए बुलडोजर लाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, जिससे कोई विरोध ना कर सके।

वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और जनता को यातायात में सुगमता प्रदान करना है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। अभियान के तहत अब तक कई अवैध निर्माण हटाए जा चुके हैं और कार्रवाई जारी है।

ज्ञात हो कि संवेदनशील इलाका दीपा सराय और खग्गू सराय में शनिवार को जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम ने इलाके में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई घरों, मदरसों और मस्जिदों में अवैध कनेक्शन पाए गए, जिन्हें तुरंत काटा गया। बिजली विभाग ने चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

Exit mobile version