N1Live National बिहार में बंपर वोटिंग प्रधानमंत्री मोदी की अद्भुत कार्यशैली का नतीजा : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
National

बिहार में बंपर वोटिंग प्रधानमंत्री मोदी की अद्भुत कार्यशैली का नतीजा : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Bumper voting in Bihar is the result of Prime Minister Modi's amazing working style: Union Minister Dharmendra Pradhan

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार में बंपर वोटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत कार्यशैली का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार में एनडीए की सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का विशेष ख्याल रखा है। आज उसी का नतीजा है कि बिहार में बंपर वोटिंग हुई है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसे शुभ संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए। यह हमारे लिए खुशी की बात है। साथ ही, हमें पूरा विश्वास है कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी हमें बंपर वोटिंग देखने को मिलेगी। लोगों में मतदान में हिस्सा लेने की दिशा में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। यह हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में धुआंधार रैली कर रहे हैं। कभी बेतिया तो कभी कहीं। बिहार में पूरी तरह से राजनीतिक माहौल एनडीए के पक्ष में है। हमें कोई भी विजयी होने से नहीं रोक सकता है। प्रदेश की जनता निसंदेह एनडीए की कार्यशैली से खुश है। वजह साफ है कि हमारी सरकार ने हमेशा लोगों के हितों को विशेष प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने कभी-भी किसी के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया है। इसी का नतीजा है कि आज की तारीख में बिहार में राजनीतिक फिजा एनडीए के पक्ष में है।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार के सभी जिलों में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग होगी। हर जिले में माहौल एनडीए के पक्ष में होगा। लोगों को विश्वास है कि प्रदेश में एनडीए का होना अनिवार्य है, नहीं तो राजनीतिक स्थिति विषम भी हो सकती है। दूसरे चरण में कोई भी जिला ऐसा नहीं रहेगा, जहां पर एनडीए को बहुमत नहीं मिलेगा।

इसके अलावा, उन्होंने तेजस्वी यादव की तरफ से किए जा रहे वादों को उनकी संभावित हार का नतीजा बताते हुए कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। इस चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह ही देखना होगा। मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि वह जो भी वादा कर रहे हैं, उन वादों को पूरा नहीं कर पाएंगे। देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति कुछ भी कह सकता है, लेकिन बिहार की जनता इन वादों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेगी। जनता इसकी हकीकत को अच्छे से जानती है।

उन्होंने बिहार में बन रहे ‘मल्लाह-यादव’ समीकरण पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करते हैं। हम किसी विशेष वर्ग और समुदाय के हित के लिए काम नहीं करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री का रुख कई चीजों को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति सिर्फ गणित नहीं, बल्कि केमिस्ट्री भी होती है और बिहार की राजनीति में हमारी केमिस्ट्री पूरी तरह से साफ है। यह पूरी तरह से प्रमाणिक है। सभी लोग जानते हैं कि कौन परिवारवादी की राजनीति करते हैं और जनसरोकार की राजनीति करते हैं। बिहार एक परिपक्व राज्य है, प्रदेश के लोगों को आप बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।

उन्होंने गोपालगंज की घटना को राजद के हार का डर बताते हुए कहा कि वो अब लोगों को भय दिखाकर उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की घटना सिर्फ गोपालगंज ही नहीं, बल्कि लालगंज में भी देखने को मिली। मैं गोपालगंज की घटना के संबंध में पुलिस-प्रशासन से अनुरोध करना चाहूंगा कि वो इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। मैं कुल मिलाकर यही कहूंगा कि समाज में शांति बनी रहे। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो।

Exit mobile version