भोपाल, 10 जनवरी । मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में स्थित सरकारी भवनों में सोलर प्लांट लाए जाएंगे, जिससे आने वाले समय में ये आवास सोलर लाइट से रोशन होंगे।
इसके अलावा सरकारी भवनों पर भी सोलर प्लांट स्थापित होंगे।
राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा सभी शासकीय भवनों में सोलर प्लांट लगवाएं, साथ ही मेरे बंगले सहित सभी मंत्रियों के सरकारी आवासों में सोलर प्लांट लगवाएं।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने बिजली ट्रिपिंग की समस्या पर कहा कि इस समस्या के कारण ढूढ़े और उनका त्वरित निराकरण करें। ट्रिपिंग का कारण स्पष्ट होना चाहिए। ट्रिपिंग के बारे में जरूरी हो तो शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दें।
तोमर ने कहा कि अधीक्षण यंत्री अपने-अपने क्षेत्र में विधायकों से मिलकर उनके क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सहायक यंत्री प्रतिदिन कम से कम 10 बिजली उपभोक्ताओं से बात जरूर करें। साथ ही प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (सहारिया, भारिया) की बस्तियों में शत्-प्रतिशत विद्युतीकरण के निर्देश दिये।
Leave feedback about this