January 22, 2025
National

उत्तराखंड के व्यासी में बस और ट्रक की टक्कर, एसडीआरएफ ने ड्राइवर का किया रेस्क्यू

Bus and truck collide in Vyasi, Uttarakhand, SDRF rescues driver

टिहरी, 5 दिसंबर । उत्तराखंड के टिहरी जिले में व्यासी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस चालक गाडी में ही काफी देर फंसा रहा।

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल, बीती रात व्यासी के पास बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

नीरज चौहान के नेतृत्व में वाहन में फंसे बस चालक को किसी तरह रेस्क्यू किया गया। बस चालक को एसडीआरएफ की टीम ने कटिंग इक्विपमेंट का प्रयोग कर बस से बाहर निकाला। जिसके बाद टीम ने घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave feedback about this

  • Service