May 7, 2024
Himachal

पड़ोसी राज्यों के युवाओं को नौकरियां देकर, प्रदेश के युवाओं से अन्याय कर रही सरकार

शिमला, हिमाचल में पड़ोसी राज्यों के युवाओं को हिमाचल सरकार नौकरियां दे रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से प्रदेश सरकार अन्याय कर रही है। प्रदेश में रिवाज बदलने का राग अलाप रही भाजपा ने, दूसरे राज्यों के युवाओं को नौकरी देने की इस कवायद से रिवाज बदलना शुरू कर दिया है। धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार बेरोजगारों से बेइंसाफी करके, अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही है।
उन्होंने कहा कि, 15 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग के पुरूष हैल्थ वर्कर के, 3 पदों की भर्ती को लेकर परिणाम घोषित किया। इसमें हरियाणा के 3 युवाओं को नौकरी दी गई है। जिसमें से 2 को धर्मपुर जबकि 1 को सिरमौर के कालाअंब में नियुक्ति दी गई है।
शर्मा ने कहा कि, कोरोना के बाद युवा आस में थे कि, नौकरियां निकलेंगी तो उन्हें अवसर मिलेगा. लेकिन सरकार ने बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देकर प्रदेश के युवाओं से अन्याय किया है।

Leave feedback about this

  • Service