N1Live National कैबिनेट विस्तार से बिहार में और भी तेजी के साथ होगा विकास : मोहम्मद जमा खान
National

कैबिनेट विस्तार से बिहार में और भी तेजी के साथ होगा विकास : मोहम्मद जमा खान

Cabinet expansion will lead to faster development in Bihar: Mohammad Jama Khan

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। नीतीश सरकार में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री बनाया गया है। बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद राज्य में और भी तेजी से काम होगा।

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया, “बिहार में एक नेता के पास दो या उससे अधिक विभाग थे, इसलिए कैबिनेट का विस्तार किया गया है, ताकि राज्य में तेजी से विकास हो सके। हमारे नेता नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार में विकास के काम आगे बढ़े, इसलिए एनडीए ने मिलकर तय किया कि जिम्मेदारी को बांट दिया जाए, ताकि पहले की तुलना में और भी अधिक तेजी से काम हो सके।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री के सवाल पर मोहम्मद जमा खान ने कहा, “अच्छी बात है और हम लोग भी चाहते हैं कि वह राजनीति में आएं, क्योंकि अगर वो आएंगे तो युवा उनके साथ रहेगा और इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।”

उल्लेखनीय है कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी उपस्थित रहे।

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, जाले के जीवेश मिश्रा, साहेबगंज के राजू कुमार सिंह, सिकटी के विजय कुमार मंडल, बिहारशरीफ के सुनील कुमार, रीगा के मोतीलाल प्रसाद और अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं।

Exit mobile version